लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने समर्पण दिवस के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में अवंती बाई महिला चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजो को कंबल वितरित किए।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए। हम जो भी मदद कर सकते हैं, जितनी भी कर सकते हैं, हमें आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए। यह भाव सामाजिक समरसता को ताकत देता है और समाज को आगे बढ़ने का मौका देता है।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छाबलानी, आकाश गौतम, राजीव कक्कड़, दीपेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनीत साहू, सन्त गुप्ता, शुभम मौर्य, आरके मिश्रा, संजय, निधि अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal