एकेटीयू की स्टेट लेवल डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 1 और 2 दिसंबर को
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की स्टेट लेवल डॉ. अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 1 और 2 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जोनल लेवल पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक विजेता टीम हिस्सा लेंगी। फेस्ट का उद्घाटन कुुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, कबड्डी, टेबल टेनिस, वालीबॉल के खेल होंगे। जिसमें करीब 74 संस्थानों के करीब 9 सौ छात्र हिस्सा लेंगे।
जोनल स्तर पर फेस्ट तीन, चार और छह, सात नवम्बर को आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे प्रदेश में आठ जोन बनाये गये थे। इसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के अलावा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्रों ने हिस्सा लिया था। अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह की देख-रेख में खेल होंगे। साथ ही विश्वविद्यालय ने चयनकर्ताओं को भी नामित किया है। जो विभिन्न खेलों में अच्छे खिलाड़ियों का चयन करेंगे। चयनित खिलाड़ी विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथेलेटिक्स के लिए सतीश कुमार पांडेय, बैडमिंटन के लिए देवेंद्र कौशल, बास्केटबाल के लिए विनोद सिंह और अनूप शुक्ला, चेस के लिए एके रायजादा, खो-खो के लिए पीसी यादव और शैलेंद्र कुमार मौर्या, कबड्डी के लिए डॉ. अभिषेक सिंह और सीजी शुक्ला, टेबिल टेनिस के लिए अमित कुमार सिंह और वॉलीबाल के लिए डॉ. संतोष कुमार सिंह और महेंद्र मोहन सिंह को चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया है।