Saturday , October 5 2024

लखनऊ में तैलिक महारैली, 25 नवम्बर को, जुटेगा साहू समाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर में पूर्व सांसद राम नारायण साहू की अध्यक्षता में 25 नवम्बर रमाबाई मैदान आयोजित होने वाली तैलिक महारैली आयोजन के संदर्भ में बैठक की।

पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु साहू समाज के तहत मोदी, साहू, राठौर, गुप्ता, तेली, घांची आने वाले स्वजातीय जनों को महारैली में एकजुट के होगे।

जिला साहू समाज के महामंत्री अनुराग साहू ने बताया कि लखनऊ महानगर में स्वजातीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस रैली में सहभागिता रहे इसके लिए जनसंपर्क तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश युवा अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि सोमनाथ मोदी, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली, राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू, सूरत विधायक पुणेश मोदी, सांसद संगम लाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री राकेश राठौर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

जिला साहू समाज अध्यक्ष रामपाल साहू ने बताया कि शनिवार 25 नवंबर रमाबाई अंबेडकर मैदान लखनऊ में आयोजित तैलिक महारैली में जिला साहू समाज के स्वजातीय जुटेंगे।

बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद साहू, राजेश कुमार साहू, डॉ. विष्णु कुमार साहू, अश्वनी साहू, बिहारी लाल साहू, राजेंद्र प्रसाद साहू, अर्चना साहू, ज्योति साहू, अर्चना साहू, बिंदेश्वरी साहू, अंकित गुप्ता, विजेंद्र सिंह राठौड़, रजनीश राठौर, शैलेंद्र कुमार, डॉ. आशा गुप्ता, सुनीता साहू, मोहनलाल गुप्ता, मनोज साहू, आलोक गुप्ता, राजू साहू उपस्थित रहे।