Thursday , December 26 2024

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित प्रबंधन कक्ष का लोकार्पण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संस्था के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल, सचिव राजीव कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में नवनिर्मित प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि जस्टिस संजय मिश्र (लोकायुक्त उत्तर प्रदेश) व विशिष्ट अतिथि राजेंद्र अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, अग्रवाल शिक्षा संस्थान) ने किया।

सचिव राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय के ऑडिटोरियम का भी नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है। कुछ समय पहले लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब को वातानुकुलित कराया गया था और कंप्यूटर लैब में 50 नए कंप्यूटर भी लगाए गए है। विद्यालय की दो कक्षाओं को वातानुकुलित स्मार्ट क्लास में परिवर्तित कराया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, मंत्री सुधीर शंकर हलवासिया, विनोद कृष्ण सिंघल, महेश मित्तल, राजीव अग्रवाल (सीए), परमेश मित्तल, हिरेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।