Thursday , December 26 2024

सरैया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब के ग्राम सरैया में स्थित प्राथमिक विद्यालय के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति संजय मिश्रा (लोकायुक्त उत्तर प्रदेश), विशिष्ट अतिथि दीपक कुमार अग्रवाल (अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा व वित्त) व विष्णु कुमार अग्रवाल (चेयरमैन टेक्निकल एसोसिएट्स) ने किया। उपरोक्त प्राथमिक विद्यालय में लगभग 500 बालक बालिकाएं अध्यनरत है।

आशीष कुमार अग्रवाल (अध्यक्ष, सिंधिया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन) ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में था, जिसका पुनर्निर्माण व नवीनीकरण सिंधिया स्कूल ओल्ड बॉय एसोसिएशन के द्वारा कराया गया। इस मौके पर सचिव उदित गरोड़िया, संयोजक ध्रुव अग्रवाल, सिंधिया स्कूल के पूर्व अध्यापक बीआर दूबे, कृष्णन, पूर्व अध्यक्ष नीरज यादव, राजीव कपूर, अमरेंद शर्मा (कोषाध्यक्ष) व हिरेंद्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।