Sunday , December 8 2024

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक बने डा. जय प्रकाश वर्मा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सेवारत अर्थशास्त्र के सहायक आचार्य तथा महाविद्यालय में इग्नु अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. जय प्रकाश वर्मा का सीधी भर्ती द्वारा इग्नु में क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) के पद पर चयन हुआ है। डा. वर्मा की प्रथम तैनाती इग्नु के क्षेत्रीय केंद्र जम्मू में की गई है। वह अनेक शैक्षिक और अकादमिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। वह महाविद्यालय की अभ्युदय कोचिंग योजना के केंद्र प्रभारी हैं, वहीं दूसरी ओर सिविल सर्विसेज ट्रेनिंग अकादमी उपाम (UP Academy of Administration and Management) में भी फ़ैकल्टी मेम्बर के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। उनके चयन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी, डॉ. भास्कर शर्मा एवं इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह एवं महाविद्यालय परिवार और इग्नु परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।