Thursday , December 26 2024

जानकीपुरम विस्तार में खुला मी एन मॉम्स का स्टोर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों और मातृत्व परिधानों के खुदरा विक्रेता मी एन मॉम्स ने शुक्रवार को जानकीपुरम इलाके में नया स्टोर खुला। 60 फिट रोड जानकीपुरम विस्तार में मुलायम तिराहे पर खुले इस स्टोर का उद्रघाटन पूजन व हवन के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया। अच्छी गुणवत्ता वाले लेकिन उचित मूल्य वाले उत्पादों की तलाश करने वाले माता-पिता तक पहुंचने के लिए मी एन मॉम्स अपनी जोरदार भौगोलिक विस्तार योजना को जारी रखे हुए है। मी एन मॉम्स आउटलेट्स चाइल्डकैअर और मदर केयर की हर श्रेणी में उत्पाद उपलब्ध कराता है।

स्टोर के ऑनर केके अवस्थी व शीला अवस्थी ने बताया कि स्टोर में शिशु देखभाल और पालन-पोषण ब्रांड MeeMee के माध्यम से त्वचा और मौखिक देखभाल, भोजन, शिशु उपयोगिता सहायक उपकरण, यात्रा, नर्सरी, खिलौने, फैशन और मातृत्व सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्पाद उपलब्ध है। इस मौके पर बीकेटी के विधायक योगेश शुक्ला, व्यापारी नेता प्रमोद सिंघल, रमेश यादव सहित काफी संख्या में व्यापारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।