Monday , December 9 2024

उत्तराखण्ड महोत्सव : पहाड़ी उत्पादों संग संस्कृति व लोक कलाओं से गुलजार हुआ गोमा तट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर चल रहे उत्तराखण्ड महोत्सव के आठवें दिन मंगलवार को डांस उत्तराखण्ड डांस, स्थानीय कलाकारों तथा उत्तराखंड से आए कलाकारों ने विविध कार्यक्रम पेश कर शाम-ए-अवध को गोमती तट पर गुलजार किया। अल्मोड़ा उत्तराखण्ड से आये रंगीन पोशाक पहने छोलिया दल ने अपने वाद्य यंत्रों की सुमधुर कर्णप्रिय धुनों एवं अजब करतब दिखाते हुए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया कि खान-पान, बाल  मिठाई, सिंगोड़ी, शुगर फ्री मिठाई, जैविक उत्पाद, उत्तराखण्ड की सामग्री, ज्वैलरी तथा अन्य सामग्री के साथ ऊनी, गर्म वस्त्रों के स्टाल पर भी ठण्डक की शुरूआत के कारण भारी भीड़ बनी हुई है।

बतौर मुख्य अतिथि जयवीर सिंह (पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री), आनंद द्विवेदी (नगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी), उमेश सनवाल (पार्षद, शंकरपुरवा वार्ड तृतीय) तथा महापरिषद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड महापरिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 

मुख्य अतिथि ने राजेन्द्र सिंह कनवाल (मीडिया प्रभारी), अशोक असवाल, मोहन पंत, देव सिंह घुघतियाल, कुलदीप दीक्षित को महोत्सव के मीडिया प्रकोष्ठ का कार्य अच्छे ढंग से निभाने हेतु सम्मानित किया।

दोपहर में कॉफव ग्रेनी का कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा वैष्णव, सुनीता कनवाल, हीरा बिष्ट, विद्या सिंह की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा ऋषी सक्सेना-बेस्ट ग्राण्ड पा तथा लक्ष्मी सक्सेना-बेस्ट ग्राण्ड मदर चुने गये। निर्णायक की भूमिका में शिरोमणी पंत तथा मदन सिंह बिष्ट रहे।

वर्षा चौहान के नेतृत्व में अनुभव फाउण्डेशन द्वारा बड़े पेड़ की छॉव में छोटे पौधे कार्यक्रम का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया। जिसमें छोटे बच्चों ने दादा-दादी संग भाग लिया। सूचना विभाग उ0प्र0 सरकार के दलों की प्रस्तुति, चैन सिंह के नेतृत्व में आदर्श संगीत समूह द्वारा लोक नृत्य, गुरूकला सैय्यद शमशुर रहमान की महिसासुर वर्दनी की सुन्दर प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल के कलाकारों द्वारा रोजी मिश्रा के निर्देशन नृत्य नाटिका रामी-बौराणी का सुन्दर मंचन किया। जिसमें रामी बौराणी-उर्वशी जोशी, साधु/फौजी की भूमिका में रमेश अधिकारी रहे, अन्य कलाकारों में पुष्पा वैष्णव, पूनम, हरितिमा, महेन्द्र, विजय, ऋषभ, सीएम जोशी, अभय, धर्मेन्द्र, आरती, पुष्पा गैलाकोटी, जगदीश, धन लाल, जगत सिंह राणा आदि ने भी सुन्दर अभिनय किया।