Saturday , July 27 2024

एकल अभियान : संभाग स्तरीय खेलकूद समारोह का समापन, 32 खिलाड़ियों ने प्रदेश में बनाई जगह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एकल अभियान संभाग स्तरीय (17 जनपद) खेलकूद समारोह का मंगलवार शाम समापन हो गया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित खेलकूद में ग्रामीण व वनवासी बच्चो का खेल सम्पन्र हुआ। मुख्य अतिथि डा. केपी चन्द्र (चन्द्र क्लीनिक लखनऊ) ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया। मुख्य वक्ता माधवेन्द्र सिंह (केंद्रीय संगठन प्रभारी एकल अभियान) ने अपने अभिभाषण से नन्हें मुन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाकर भविष्य में आगे खेल प्रतियोगिताओं में खेलने हेतु आशीर्वचन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार मिश्रा ने सभी टीमों का समन्वय बनाने में अहम भूमिका निभाई।  साथ में सुभाष चन्द्र अग्रवाल, अजय पाण्डेय, पूनम, रूचि, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, शम्भू, संजय सूर्य, ओम प्रकाश शर्मा, डा. वीरेंद्र कुमार व पारिजात सिंह के साथ अंचल एवं सम्भाग के बहुत से कार्यकर्ताओं ने दिनरात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

सभी जनपदो के 700 विजेता खिलाड़ियों ने अपनी- अपनी खेल प्रतिभा का कौशल प्रदर्शित कर भारतीय खेल मे विजेता बनने हेतु अपनी टीम के साथ शक्ति प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया। कबड्डी बालिका वर्ग में बस्ती के खिलाडियों ने उन्नाव को हराकर सम्भाग की टीम में जगह बनाई। बालक वर्ग कबड्डी में उन्नाव ने बाराबंकी को हराया। कुश्ती 45 किग्रा में सिद्धार्थ नगर के सुग्रीव नें लखीमपुर को, 48 किग्रा में श्रावस्ती के रमेश ने गोरखपूर के रामजतन को हराया। ऊॅची कूद में बहराइच की अंजली ने देवरिया की तान्या को पीछे छोड़ा। लम्बी कूद 18.10 फिट जितेन्द्र ने आनन्द नगर को जिताया।

राज्य स्तरीय खेल का आयोजन गोरखपुर में 15 नवम्बर से प्रारम्भ होगा। राष्ट्रीय खेलकूद नागपुर में 2024 में होगा, जहां खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय जगत में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगें। एकल के ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय जगत में अपने गॉव व घर का नाम रोशन करेगा।

लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, गोण्डा, लखीमपुर, साकेत, बलरामपुर, देवरिया, सिद्वार्थ नगर के आये हुए 700 बच्चों में से 32 बच्चे मेडल जीतकर प्रदेश में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

एकल अभियान जिस प्रकार से विगत वर्षों से खेल का आयोजन कर रहा है इससे बच्चों में खेल प्रतिभा का निखार हो रहा है। वरिष्ठ सदस्यों में बीएलएसपी के महामंत्री भूपेन्द्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, केन्द्रीय सह अभियान प्रमुख शम्भू कुमार सिंह, प्रभाग अभियान प्रमुख मनोज कुमार मिश्र, प्रभाग सचिव, मुख्यवक्ता नरेन्द्र सिंह चन्देल, कार्यक्रम संयोजक अजय पाण्डेय, कार्यक्रम प्रभारी अनिल बंसल, मीडिया संयोजक डा. वीरेन्द्र कुमार व पारिजात सिंह एवं हरिओम सिंह शामिल रहे।