Monday , December 9 2024

भाषा विश्वविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स को मिले प्रमाण पत्र

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाषा विश्वविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने रोवर्स-रेंजर के अंतर्गत प्रवेश प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से संकल्प लेने के लिए कहा। प्रो. सिंह ने बताया कि किसी भी राष्ट्र के विकास में शिक्षा के साथ विभिन्न गतिविधियां सर्वांगीण विकास की द्योतक होती हैं। उन्होंने अधिकाधिक विद्यार्थियों से रोवर्स रेंजर्स से जुड़ने के लिए भी कहा। प्रमाण पत्र वितरण में मो. शारिक (समन्वयक- रोवर्स, रेंजर), डॉ. सिद्धार्थ सुदीप (प्रभारी, रोवर्स), डॉ. जहाँ आरा ज़ैदी (प्रभारी, रेंजर) एवं डॉ. हसन मेहदी (सहायक आचार्य (अस्थायी), शारीरिक शिक्षा) का विशेष योगदान रहा। प्रमाण पत्र मिलने पर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल गये। इस अवसर पर दीप्ति मिश्रा (उप कुलसचिव), डॉ. पूनम चौधरी, डॉ. नलिनी मिश्रा आदि शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।