Monday , December 9 2024

Lucknow University : 22वें साइंस काउंसिल ऑफ़ एशिया कांफ्रेंस में शामिल हुए शोधार्थी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में पीएचडी कर रहे शोधार्थी अपूर्वा शर्मा व दिग्विजय सिंह (जो डॉ. अर्पणा गोडबोले व प्रो. तृप्ता त्रिवेदी के निर्देशन में अपना शोधकार्य कर रहे है) को अपना अपना शोधपत्र प्रस्तुत करने के लिए 22वें साइंस काउंसिल ऑफ़ एशिया कांफ्रेंस (SCA-2023) में आमंत्रित किया गया। यह सम्मलेन 19 से 21 अक्टूबर तक सीओल नेशनल यूनिवर्सिटी, सीओल, साउथ कोरिया में आयोजित हुआ। इसमें भारत, जापान, बांग्लादेश, कोरिया, फिलीपींस सहित विभिन्न एशियाई देशों से विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ उपस्थित रहे। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून भी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित थे। उन्होंने पूर्वी एशिया में भू-राजनीति विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं सतत विकास लक्ष्यों पर चर्चा की। इस आयोजन में सम्मिलित होना शोधार्थियों के लिए एक स्वर्ण अवसर साबित हुआ। जिसमे उन्होंने शोध, विज्ञान व शिक्षा सम्बंधित कई मुद्दों के बारे में बहुत कुछ जाना।