Tuesday , December 3 2024

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग क्षेत्रीय खेलकूद समारोह संपन्न, काशी प्रान्त बना चैम्पियन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विद्या भारती द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का शुक्रवार को समापन हो गया। केडी सिंह स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. शिवकुमार, अध्यक्ष महंत राजकुमार दास अयोध्या धाम एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर तथा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। 

कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का परिचय राजेंद्र बाबू द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि शिवकुमार ने कहाकि  विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारक्षम शिक्षा देने का विशष्ट कार्य किया जा रहा है। भारत विश्वपटल पर आर्थिक महाशक्ति के साथ ज्ञान-विज्ञान और खेलकूदों में भी अपना परचम फहरा रहा है। 

मंचस्थ अतिथियों ने काशी प्रांत नगरीय के भैया-बहिनों के साथ प्रांत संगठन मंत्री राम मनोहर एवं प्रदेश निरीक्षक काशी शेषधर द्विवेदी को चारों प्रांतों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 गोल्ड 31 सिल्वर व 18 कांस्य पदक सहित कुल 325 अंक के साथ लिए चैम्पियन ट्राफी प्राप्त की। वहीँ अवध नगरीय ने 20 गोल्ड 21 सिल्वर व 24 कांस्य कुल 212 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। विद्या भारती का वृत्त प्रस्तुत करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने कहा कि 1988 से खेलकूद प्रारम्भ कर आज एसजीएफआई तथा राष्ट्रीय खेलों में विद्या भारती के बहुत सारे बच्चे मैडल प्राप्त कर रहे हैं। 34वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 209 बहिनें 239 भैया 27 महिला आचार्या तथा 34 पुरूष आचार्य संरक्षक के रूप में 02 केन्द्रीय अधिकारी 56 खेल अधिकारी, 15 पूर्णकालिक कुल 690 लोगों ने प्रतिभाग किया। साथ में भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के सरस्वती विद्या/शिशु मन्दिर के भैया-बहिनों व आचार्य परिवार ने व्यवस्था में सहयोग किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिकारी राम बल्लाभाकुंज अयोध्या धाम राजकुमार दास ने उपस्थित खिलाडियों का उत्साह्वर्धन करते हुए कहाकि सच्ची लगन व परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। समापन की घोषणा मंत्र के साथ विधान परिषद् सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान ने किया। इस समापन समारोह में मंचासीन अधिकारियों में अजय सेठी, डॉ. केके अग्रवाल , रामकृष्ण चतुर्वेदी, डॉ. सुधांशु, डॉ. रघुराज प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, डॉ. शैलेश मिश्र, उमाशंकर मिश्र, मिथिलेश अवस्थी, विशाल सिंह चौहान सहित शहर के गणमान्य अधिकारी अभिभावक उपस्थित रहे। आये हुए सभी अतिथियों व भैया-बहिनों खेल अधिकारियों पत्रकार व मीडिया के सभी छायाकारों का हार्दिक आभार ज्ञापन क्षेत्रीय खेल प्रमुख जगदीश सिंह ने किया।