Thursday , December 26 2024

विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज में किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

विकास कार्य अनवरत जारी : डा. नीरज बोरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर क्षेत्र स्थित फैजुल्लागंज में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य सदैव हमारी प्राथमिकताओं में रहा है और वह सतत जारी है। गुरुवार को जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ उनमें फैजुल्लागंज के जुगुल विहार कालोनी में गोविन्द राजपूत के घर से सूरज बाबा के घर होते हुए ऊषा वर्मा के घर तक सड़क निर्माण तथा फैजुल्लागंज के ही शिवशक्ति नगर मामा कालोनी में अपना लान के पास शिवनारायन पाण्डेय के मकान से सर्वेश शुक्ला के मकान तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

शिलान्यास के मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामशरण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश वाजपेयी, शक्ति केन्द्र संयोजक शम्भू राय, अतुल मिश्रा, गोविन्द राजपूत, संजय द्विवेदी, पूर्व पार्षद कुमकुम राजपूत, नगर कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा, रामकिशोर चौबे, अमन सोनकर सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।