Friday , December 6 2024

रामोत्सव 2023 : रामलीला के मंचन संग नृत्य की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐशबाग रामलीला मैदान के तुलसी रंगमंच पर चल रही रामलीला के पांचवें दिन कुटिया निर्माण लीला, सीता स्वप्न दर्शन, भरत का वन प्रस्थान, निषाद राज भरत संवाद, भरत-राम मिलन, भरत का चरणपादुका लेकर वापस जाना, भरत का महल त्याग देना, नंदीग्राम गमन, कैकई भरत संवाद एवं कैकई विलाप लीला हुई।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रामलीला का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अरविन्द योगी को तुलसी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रवीण मिश्रा, राजीव बाजपेयी, सुधीर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रामलीला से पूर्व आशा नृत्यांगना फाउंडेशन, अक्षरा आर्ट एण्ड डांस अकादमी और तरंगिणी डांस अकादमी के कलाकारों ने भक्तिभावना से परिपूर्ण नृत्य की प्रस्तुतियां दी।