Sunday , December 8 2024

Lucknow University : 66वें दीक्षांत समारोह में करीब 53000 स्टूडेंट्स को दी जाएगी उपाधि

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 का दीक्षान्त समारोह 6 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के निर्देशन में वर्तमान सत्र में लगभग 53000 छात्र-छात्राओ को विभिन्न संकायों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधियों प्रदान की जायेंगी। 

इस सन्दर्भ में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार उक्त उपाधियो एवं उनके अंतिम सेमेस्टर के अंक पत्रों को भी डिजीलाकर पर अपलोड किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है। इन समस्त उपाधियों एवं अंकपत्रों को कुलाधिपति के कर कमलों से दीक्षांत समारोह दिवस को डिजीलाकर पर अपलोड करने की कार्यवाही किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे सम्बन्धित अभिलेखों का तत्काल अवलोकन संभव हो सके तथा इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।