Saturday , December 7 2024

महर्षि विश्वविद्यालय : नोएडा लॉ फेस्ट में LU की छात्राओं ने हासिल किया तृतीय स्थान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि विश्वविद्यालय, नोएडा के द्वारा लॉ फेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। लॉ फेस्ट की नेशनल क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता में विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा शैलजा सिंह एवं साक्षी लोधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्राओं को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालकृष्णन द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं को ट्रॉफी एवं सम्मान में रु. 3000 की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने छात्राओं को बधाई दी एवं विधि संकाय के डीन प्रोफेसर बीडी सिंह ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं अन्य छात्रों को सीख लेने को कहा।