Friday , December 27 2024

फीनिक्स वेडिंग फेस्टिवल में बेहतरीन शॉपिंग संग पाएं ये ऑफर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। अगर आप इस शादी के मौसम के लिए बेहतरीन शॉपिंग ऑफर ढूंढ रहे हैं, तो फीनिक्स पलासियो इस महीने फीनिक्स वेडिंग फेस्टिवल के साथ एक कॉम्प्लीमेंट्री छुट्टियां बिताने का अवसर जीतने का मौका देकर आपकी खरीदारी को खास बना रहा है। फीनिक्स पलासियो मॉल 31 अक्टूबर तक ‘फीनिक्स वेडिंग फेस्टिवल’ मना रहा है, जिसमें पोहर, केसी सूट्स, मोहनलाल संस, हाउस ऑफ पटौदी, सिंध, सौंध, सोच जैसे कई अन्य स्टोर शामिल हैं।

इस वेडिंग फेस्टिवल में 2 लाख रुपये से अधिक की खरीद करने वाले खरीदारों को देश के भीतर एक कपल स्टेकेशन यानि छुट्टियां बिताने का ऑफर जीतने का अवसर मिलेगा। 1 लाख रुपये से अधिक की शादी की पोशाकें खरीदने वाले लोगों के लिए 2 लाख रुपये का मर्चेंडाइज जीतने का मौका है।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “15 अक्टूबर से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन से पहले, हम अपने शॉपर्स के लिए शादी की खरीदारी पूरी करने के लिए विशेष ऑफर शुरू कर रहे हैं। आकर्षक डील निश्चित रूप से शॉपिंग के सुखद अनुभव में कॉम्प्लीमेंट्री स्टेकेशन पर जाने का मौका देकर और वृद्धि करेगी।”