Monday , December 9 2024

Lucknow University : आईएमएस ने मनाया सिनेमा दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस), लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं प्रो. विनीता काचर (ओएसडी, आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय) के मार्गदर्शन में आईएमएस में एक दिवसीय “सिनेमा दिवस” ​​का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, छात्रों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलगीत गायन और डॉ. अमिताभ रॉय के स्वागत भाषण से हुई।

एमबीए और बीबीए के छात्रों ने भारतीय सिनेमा पर आधारित प्रेरक विषयों पर स्टेज शो प्रस्तुत किए। छात्रों ने संगीतमय विषयों के साथ गीत गायन के कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। छात्रों ने 90 और 20 के दशक के भारतीय सिनेमा के कोलाज तैयार किए। भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के को समर्पित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया।