Monday , November 25 2024

लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार में योगदान करने का किया आग्रह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे ओरिएंटेशन वीक के दूसरे दिन अंग्रेजी, सामाजिक कार्य, आलिम, मानव विज्ञान, लोक प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, रक्षा अध्ययन, वाणिज्यिक कला, महिला अध्ययन और पुस्तकालय विज्ञान इत्यादि के परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरिएंटेशन  कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर के स्वागत भाषण से हुई। कला संकाय के डीन प्रोफेसर अरविंद अवस्थी ने एमए में आने वाले बैच का स्वागत किया। उनमें से प्रत्येक से जिम्मेदारी लेने और लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार में योगदान करने का आग्रह किया। 

एडिशनल प्रॉक्टर, डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. ज्योति मिश्रा, प्रो. मदुरिमा लाल (निदेशक सांस्कृतिक एवं सेंट्रल प्लेसमेंट सेल), प्रो. अनूप कुमार सिंह (चीफ प्रोवोस्ट), प्रो. रूपेश कुमार (निदेशक एलयूएए), प्रो. मैत्रेयी प्रियदर्शिनी (निदेशक हैप्पी थिंकिंग लैब), डॉ. वैशाली सक्सेना (निदेशक परामर्श और मार्गदर्शन सेल), प्रो. रश्मी कुमार (निदेशक आईसीसी, संयोजक) डॉ. रोली मिश्रा जनरल सेन ने छात्रों को छात्र के रूप में उनसे अपेक्षाओं पर संबोधित किया। इसके अलावा, उन्होंने उनके आगामी शैक्षणिक सत्रों के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे विश्वविद्यालय स्तर पर वास्तव में एक अद्भुत अनुभव बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।