Thursday , December 26 2024

बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज : बीबीए एवं बीकाॅम के फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइंसेज में बीबीए एवं बीकाॅम के सीनियर छात्र-छात्राओं ने जूनियर्स के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। जिसमें नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का परम्परागत ढंग से टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती, स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्री गणेश वन्दना के साथ नृत्य द्वारा किया गया।

तत्पश्चात दोनों पाठ्यक्रम के जूनियर व सीनियर छात्रों ने ग्रुप डांस, गीत, कविता पाठ, मिमिक्री, रैम्प वाॅक एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में बीबीए मिस्टर-मिस फ्रेशर रूद्राक्ष मिश्रा व श्रेया शुक्ला एवं बीकाॅम मिस्टर-मिस फ्रेशर प्रबल जायसवाल व कीर्ति बाजपेई को चुना गया। 

कार्यक्रम का संचालन सीनियर्स छात्र देव आर्यन, अभिषेक, अक्षत, वैभवी, नन्दनी, अली हमजा, आस्था, खुशी, आयुष, हर्ष, अनन्या, सौभाग्य,सौरभ, महक, कशिश, लक्ष्य, आयुष वर्मा, अस्मी, शिवी, यशिका, अनीशा, निशांत, आयुषी, खुशबू, निशांत मिश्रा, माही आदि द्वारा किया गया। संस्थान के प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या, कामर्स, प्रबन्ध एवं शिक्षा संकाय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।