Tuesday , December 3 2024

ज्योति यात्रा संग 34वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का आगाज, आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज निराला नगर में होने जा रहे 34वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत सोमवार को शहर के हनुमान सेतु मंदिर से भव्य ज्योति यात्रा निकाली गई।

ज्योति यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर की गई। यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज निराला नगर में संपन्न हुई। इस ज्योति यात्रा में विद्या भारती द्वारा लखनऊ शहर के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक एवं भारतीय परंपरा को प्रदर्शित करने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इन झांकियां में राम दरबार चंद्रयान-3 भारतीय एकता एवं अखंडता की वास्तविक कल्पना को मूर्त रूप दे रही थी।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक प्रदेश के 49 जिलों पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के लगभग 400 से अधिक खिलाड़ी भैया बहनों का क्षेत्रीय खेलकूद समारोह आयोजित हो रहा है। उसी क्रम में सोमवार को भव्य ज्योति यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री हेमचंद्र, काशी प्रांत के संगठन मंत्री राम मनोहर, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, हरेंद्र श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्रा, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश, क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख राजेंद्र बाबू, प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा मिथिलेश अवस्थी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई। विद्यालय परिसर पहुंचने पर ज्योति यात्रा का स्वागत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय मंत्री शिवकुमार ने किया। इस दौरान विद्या भारती से जुड़े सभी कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।