Thursday , December 26 2024

प्रत्येक काल में बनी रहेगी महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सर्वधर्म प्रार्थना का सस्वर पाठ करने के साथ ही बापू के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” एवं “वैष्णव जन ते तेने कहिए” का भी वाचन किया।

महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने लेफ़्टिनेंट प्रतिमा शर्मा एवं प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी के मार्गदर्शन में पूरे परिसर की सफ़ाई की और नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति का रंग रोगन किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बापू एवं शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करके माल्यार्पण किया। उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता प्रत्येक काल में बनी रहेगी।

प्रोफेसर संजय जयसवाल ने भी सारगर्भित उद्बोधन दिया। राजकीय महाविद्यालय अम्बेडकर नगर से आए डा. प्रवीण ने भी प्रेरक वक्तव्य दिया। डा. रश्मि बिश्नोई ने कार्यक्रमों का सफल संचालन किया और अहिंसा, सफ़ाई से सम्बंधित शपथ भी दिलाई।