Tuesday , September 17 2024

UPMRC : वंचित बच्चों ने की मेट्रो की सैर, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली ये शपथ

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे सप्ताह होगा कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन गांधी जी की 154 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे सप्ताह कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। बुधवार को यूपीएमआरसी के प्रशासनिक भवन, ट्रांसपोर्ट नगर डिपो, कानपुर एवं आगरा प्रोजेक्ट साइट पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हर वर्ष 100 घंटे स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की शपथ ली। स्वच्छता शपथ लेने के बाद मेट्रो कर्मचारियों ने अपने वर्कस्टेशन, क्यूबिकल एवं विभाग में साफ-सफाई की। 

यूपीएमआरसी ने 26 सितंबर को 30 वंचित बच्चों की आईटी से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक मुफ्त मेट्रो ट्रेन राइड करा कर स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की। हर बार की तरह इस वर्ष भी हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 25 सितंबर से 3 दिवसीय स्वदेशी कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जहां हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ उन्हें विक्रय के लिए रखा गया है। 

लखनऊ मेट्रो के स्वच्छ मेट्रो स्टेशन, ट्रेन, प्रशासनिक भवन एवं डिपो के पीछे हाउसकीपिंग स्टॉफ का बहुत बड़ा योगदान रहता है। हर वर्ष की तरह उन्हें इस बार भी स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए 30 सितंबर को सचिवालय एवं हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर हाउसकीपिंग स्टॉफ के लिए म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों ही स्टेशनों पर प्रतियोगिता के 3-3 विजेताओं को लखनऊ मेट्रो की तरफ से विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। 01 अक्टूबर को सभी मेट्रो कर्मी लखनऊ के 21 मेट्रो स्टेशनों पर पहुंच कर आस-पास के इलाके को साफ करेंगे एवं दूसरों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेंगे। 

इस अवसर पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, “यूपीएमआरसीएल स्थापना के समय से ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ सिद्धांत का ईमानदारी से पालन कर रहा है। निर्माण चरण से लेकर संचालन, परियोजना स्थलों और मेट्रो स्टेशनों तक स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया है। सफाई टीम इतनी अच्छी तरह से प्रशिक्षित है कि वे मेट्रो स्टेशनों की स्वच्छता को भगवान की तरह मानते हैं। मैं अपने सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे अपने आसपास स्वच्छता को प्राथमिकता दें। मैं सभी को स्वदेशी कार्निवल आने और हमारे उत्सव का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित करता हूं।