Tuesday , September 17 2024

बाल निकुंज : हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के 613 विजेता हुए सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा के सभागार में “हिंदी दिवस” के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाओं में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। “हिंदी सुलेख” प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से कक्षा व सेक्शन वार 125 प्रथम 125 द्वितीय एवं 125 तृतीय कुल 375 विजेता, “हिंदी निबंध” प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से कुल 112 विजेता, जूनियर और सीनियर वर्ग की “अंतरशाखीय अंताक्षरी” प्रतियोगिता में 120 विजेता तथा अंतरशाखीय “कविता पाठ” के प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर वर्ग से तीन-तीन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रबंध निदेशक हृदय नारायण जायसवाल द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य इंचार्जेस एवं हिंदी विषय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।