लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एक सप्ताह का हिन्दी पखवाड़ा और हिंदी दिवस का कार्यक्रम कुलपति प्रो. एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। हिंदी दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रो. कैलाश देवी सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने हिंदी को विकास और तकनीकी रूप से वैश्विक भाषा बनाने पर बल दिया। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हास्य कवि सर्वेश कुमार सिंह ने हिंदी के प्रचार प्रसार और विकास के उपायों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में भाषा विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो. तनवीर खदीजा ने विद्यार्थियों को व्यवहार, चरित्र और भाषाई संस्कार के बारे में बताया। भाषा विश्वविद्यालय की उपकुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने अपनी कविता के माध्यम से राष्ट्र भाषा, राज्य भाषा, राजभाषा और मातृ भाषा के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का आयोजन हिंदी विभाग की प्रभारी संयोजन के रूप में डॉ. जहां आरा जैदी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।