लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में चल रहे एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अंतिम दिन शुक्रवार को छात्र छात्राओं को एंटी रैगिंग डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने मेडल व प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहाकि रैगिंग कानूनी रूप से अपराध है। उन्होंने छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि वह विश्वविद्यालय में इको सिस्टम विकसित करे। कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ल ने छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय के नियमो को अक्षरश: पालन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रो. एहतेशाम अहमद (डीन वाणिज्य संकाय), प्रो. सैयद हैदर अली (विभागाध्यक्ष प्रबन्ध विभाग), प्रो. संजीव त्रिवेदी, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. दुआ नकवी, डॉ. ज़ैबून निसा, आफरीन फातिमा, डॉ. उधम सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वय डॉ. साइमा अलीम और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वय डॉ. मनीष कुमार ने किया।