Sunday , January 19 2025

टीचर्स संग स्टूडेंट्स व एनसीसी कैडेट्स ने सेमिनार में किया प्रतिभाग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के संरक्षण एवं दिशा निर्देशन में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों एवं छात्राओं, एनसीसी प्रभारी एवं एनसीसी कैडेट का समूह एनबीआरआई द्वारा आयोजित सेमिनार में शामिल हुआ। सीएसआइआर वन वीक वन लैब इनीशिएटिव थीम पर आयोजित सेमिनार में एनबीआरआई द्वारा विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई। उदाहरणार्थ युवाओं और उभरते उद्यमियों के विचारों को विकसित करना, स्टार्टअप में सहायता प्रदान करना, अगली पीढ़ी के सह विकास के लिए संभावित उद्योग की पहचान करना, तकनीकी समाधान एवं व्यवसाय करने के लिए राज्यों और उद्योग के साथ सहयोग विकसित करना इत्यादि विषयों पर सारगर्भित जानकारी उपलब्ध कराई।

छात्राओं ने प्रत्येक वैज्ञानिक स्टाल पर जाकर चाहे वह कपास की पैदावार से संबंधित हो या टमाटर के पौधे का नवीन जीनीकरण हो एवं जैविक संसाधनों सिंदूर, वैक्स इत्यादि ही जानकारी क्यों ना हो, अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई में 20 कैडेट के साथ एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा भी उपस्थित रही। महाविद्यालय के विज्ञान वर्ग के शिक्षकों में डॉ. कंचन लता (वनस्पति विज्ञान विभाग), डा. पारूल मिश्रा (रसायन विज्ञान विभाग), डॉ. श्रद्धा द्विवेदी (जंतु विज्ञान विभाग) के साथ 36 छात्राओं ने भी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।