Sunday , January 19 2025

बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज : फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट्स ने मचाया धमाल, बिखेरा जलवा


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में बीएड के जूनियर छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के लिए शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। हरनन्द हाॅल में सीनियर्स छात्र-छात्राओं का परम्परागत ढंग से माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती पूजन, स्व. डीपी बोरा के चित्र पर पुष्प अर्पण व कृष्ण वन्दना गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने जमकर धमाल मचाया और संगीत, नृत्य, गीत, कविता, रैम्प वाॅक द्वारा जलवा बिखेरा।

तत्पश्चात बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, टैलेन्ट हन्ट प्रोग्राम, युगल नृत्य, गीत, कविता पाठ, रैम्प वाॅक एवं विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर मिस्टर एण्ड मिस फेयरवेल आदित्य कुमार व सेजल यादव, मिस्टर वाइब्रेन्ट प्रवेश पाण्डेय, मिस एलीगेन्ट अंजली ओझा, मिस्टर एण्ड मिस ग्रेसियश अभिजीत वर्मा व अंजली शर्मा को चुना गया। 

कार्यक्रम का संचालन बीएड द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा श्रेया शुक्ला, मेधा पाण्डेय व प्रान्जल पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्थान की निदेशिका सलोनी बोरा, प्राचार्य डाॅ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डाॅ. ऋचा दुबे, रजिस्ट्रार चेतन मिश्रा, सभी संकाय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।