Sunday , January 19 2025

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में सेमिनार संग हुआ पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल विराट खंड 1 गोमती नगर के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या सीके चौधरी की उपस्थिति में शनिवार को कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए वृक्षारोपण पर सेमिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के संस्थापक निदेशक सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए सेमिनार में बच्चों को वृक्षारोपण से जुड़ी जानकारी दी गई। उन्हें इसके महत्व से भी अवगत कराया गया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रेंजर संजय कुमार मिश्रा ने बच्चों को पेड़ पौधों से संबंधित रोचक जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया कि हर स्टूडेंट कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।

स्कूल के अध्यक्ष आशीष कुमार अग्रवाल ने बच्चों को पेड़ पौधों की आवश्यकताओं के बारे में बताया। मंत्री राजीव कुमार अग्रवाल ने भी बच्चों को वृक्षारोपण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही साथ बच्चों को यह शपथ भी दिलवाई कि वह पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखेंगे। मुख्य अतिथि को मोमेंटो व पुष्प देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष विनोद सिंघल व कार्यकारी सदस्य परमेश मित्तल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।