Thursday , December 19 2024

8 अगस्त को बंद रहेंगे राजधानी के विद्यालय, ये है वजह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आजमगढ़ चिल्ड्रेंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में 8 अगस्त को समस्त निजी प्रीस्कूल बंद रहेंगे। लखनऊ प्रीस्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल व सचिव डाॅ. तुषार चेतवानी ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा यह संकेतिक विरोध इसलिए किया जा रहा है जिससे उस प्रकरण की सही जांच की जाये। यदि संबंधित व्यक्ति को दोषी पाया जाता है तो अवश्य कार्यवाही की जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए। किंतु छात्रा के गलत कदम उठाने पर वह भी जबकि मोबाइल फोन छात्रा के पास से पकड़ा गया। यह फोन विद्यालय ने नहीं दिया बल्कि अभिभावकों के द्वारा दिया गया है।

आज अभिभावक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होते, जरा जरा सी बात पर एफआईआर की धमकी देते हैं। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इसी कारण से शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मान देना बंद कर दिया है। इसी प्रकार की अनेक घटनाएं पूर्व में भी होती रही हैं, जिसमें संपूर्ण दोषारोपण विद्यालय को देते हुए इस प्रकार की कार्यवाही होती रही है, जो कि अब स्वीकार नहीं है। मजबूर होकर क्षुब्ध होते हुए विरोध प्रकट करने के लिए लखनऊ के समस्त प्रीस्कूल ने एकजुटता दिखाते हुए 8 अगस्त को समस्त विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है।