Thursday , December 5 2024

एकेटीयू में एमबीए और एमसीए की परीक्षा 10 फरवरी से

  • 23 जिले में बनाये गये हैं 58 परीक्षा केंद्र, करीब 15 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

लखनऊ। डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए अंतिम वर्ष के विषम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दस फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश के 23 जनपदों में 58 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। गुरूवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

प्रवेश पत्र किया गया जारी
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है। 23 जनपदों में बने 58 केंद्रों पर सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से चलेगी। लखनऊ में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं। हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। यह परीक्षा एक मार्च तक चलेगी।