Saturday , January 31 2026

मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट पर लगी निर्देशक राजामौली की मुहर

प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज तारीख को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। करीब 1300 करोड़ रुपये के कथित बजट वाली इस मेगा फिल्म की रिलीज डेट पर निर्देशक एसएस राजामौली ने आखिरकार आधिकारिक मुहर लगा दी है। हाल ही में वाराणसी शहर में फिल्म के होर्डिंग्स लगाए जाने के बाद चर्चाएं तेज हो गई थीं।निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘वाराणसी’ का नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज तारीख का ऐलान किया। पोस्टर में आसमान से धरती की ओर गिरते उल्का पिंड और उनसे उठती ज्वालामुखी जैसी आग की लपटें दिखाई गई हैं, जो फिल्म के भव्य और रहस्यमयी स्वरूप का संकेत देती हैं। इसके साथ जानकारी दी गई कि फिल्म 7 अप्रैल, 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म के आधिकारिक शीर्षक का अनावरण नवंबर, 2025 में हैदराबाद में आयोजित ग्लोबट्रॉटर कार्यक्रम में किया गया था। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। राजामौली के निर्देशन और दमदार स्टारकास्ट के चलते ‘वाराणसी को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा है।—————