मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अक्षय कुमार एक बार फिर व्हील ऑफ फॉर्च्यून में अपना सिग्नेचर ह्यूमर और जबरदस्त एनर्जी लेकर आए। जो एक पॉपुलर वर्ड-बेस्ड गेम शो है जहाँ कंटेस्टेंट एक बड़ा पहिया घुमाते हैं और एक्साइटिंग प्राइज जीतने के लिए पजल्स सॉल्व करते हैं। यह आइकॉनिक फॉर्मेट अब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर भारतीय टेलीविजन पर अपनी मजेदार एनर्जी लेकर आया है।
ऐसा ही एक मजेदार पल तब हुआ जब एक कंटेस्टेंट पहिया घुमाते समय “नागजी” पर रुका। इस पल ने तुरंत होस्ट अक्षय कुमार को मजेदार रिएक्शन देने पर मजबूर कर दिया, क्योंकि उन्होंने एक मजेदार डांस किया जिससे सब हंसने लगे। उनके चंचल मूव्स और जबरदस्त उत्साह ने गेम में ह्यूमर का तड़का लगा दिया, जिससे वह पल सच में यादगार बन गया।

अक्षय कुमार के अचानक किए गए डांस ने न सिर्फ कंटेस्टेंट का मूड हल्का किया, बल्कि कॉमेडी और एंटरटेनमेंट के लिए उनकी नेचुरल प्रतिभा को भी दिखाया। ऐसे पल शो में एक ताजगी भरा आकर्षण जोड़ते हैं, जो गेमप्ले के रोमांच को हल्के-फुल्के मजे के साथ मिलाते हैं।
ऐसे मजेदार सरप्राइज और अक्षय कुमार की जबरदस्त मौजूदगी के साथ, व्हील ऑफ फॉर्च्यून सभी उम्र के दर्शकों के लिए हंसी, उत्साह और मनोरंजक मनोरंजन देना जारी रखे हुए है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal