Friday , January 30 2026

AKTU : “एपिलेप्सी के साथ स्वस्थ जीवन” विषय पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियाँ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय के मार्गदर्शन में फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में एपिलेप्सी जागरूकता कार्यशाला का आयोजित किया गया। भारतीय एपिलेप्सी एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश चैप्टर) के सहयोग से संकाय के फार्मेसी छात्रों के लिए इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम “एपिलेप्सी के साथ स्वस्थ जीवन” (Living Well with Epilepsy) का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन और केजीएमयू के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अतुल अग्रवाल (एमडी (मेड.), डीएनबी, डीएम न्यूरोलॉजी), सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो फिजिशियन थे। डॉ. अग्रवाल ने जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने एपिलेप्सी क्या है? बच्चों में दौरे एवं एपिलेप्सी, एपिलेप्सी की इमरजेंसी में प्रभावी प्रबंधन, एपिलेप्सी से जुड़े सामान्य प्रश्न, मिथक एवं भ्रांतियाँ पर विस्तार से चर्चा की। व्याख्यान के पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. अतुल अग्रवाल का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन बी. फार्मा अंतिम वर्ष की छात्रा आस्था पांडेय ने कुशलतापूर्वक किया। यह कार्यक्रम एपिलेप्सी के प्रति जागरूकता फैलाने, समाज में कलंक कम करने तथा फार्मासिस्टों को बेहतर रोगी परामर्श एवं आपातकालीन प्रबंधन के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। भारतीय एपिलेप्सी एसोसिएशन (यूपी चैप्टर) एवं फार्मेसी फैकल्टी, एकेटीयू ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के आकाश वेद के साथ साथ समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में बी. फार्मा के छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साह से बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छात्रों ने इंटरैक्टिव सत्र में भी सक्रिय भागीदारी की।