Friday , January 30 2026

‘डोंट बी शाय’ में दिखेगा आलिया भट्ट का रोमांटिक अंदाज़

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार चर्चा की वजह उनका नया ओटीटी प्रोजेक्ट है। वेब सीरीज ‘पोचर’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना के बाद आलिया भट्ट ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ दोबारा हाथ मिलाया है। अभिनेत्री जल्द ही एक नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ में नजर आएंगी, जिसकी घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए की है।यह फिल्म आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है। अमेजन प्राइम वीडियो के सहयोग से तैयार हो रही यह ओरिजिनल फिल्म एक हल्की-फुल्की, मजेदार और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी पेश करेगी। लंबे समय बाद आलिया को इस तरह के फन और रोमांटिक अवतार में देखने के लिए उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।‘डोंट बी शाय’ न केवल आलिया भट्ट की ओटीटी स्पेस में मजबूत मौजूदगी को दर्शाती है, बल्कि यह अमेजन प्राइम वीडियो के साथ उनके लगातार मजबूत होते रचनात्मक रिश्ते की भी झलक देती है। इससे पहले ‘पोचर’ जैसी गंभीर और संवेदनशील सीरीज में उनके काम को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था।यह प्रोजेक्ट इस बात का भी संकेत है कि अब बड़े फिल्मी सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म को सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि एक मजबूत और प्रभावशाली माध्यम के रूप में अपना रहे हैं। विविधतापूर्ण कहानियों और नए प्रयोगों के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ‘डोंट बी शाय’ से दर्शकों को एक मनोरंजक, ताजगी से भरपूर और यादगार रोमांटिक-कॉमेडी का इंतजार है।————–