Sunday , January 18 2026

विश्व प्रसिद्ध संगम में शुभ मुहूर्त में शुरू हुआ मौन ब्रत के साथ स्नान

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) : विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज माघ मेला के तीसरे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त में मौन ब्रत के स्नान शुरू हो गया है। संगम तट पर पहुंचने वाले सातों मार्गों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सीसीटीवी से निगरानी कर रहे हैं।मौनी अमावस्या पर्व के मौके पर पतित पावनी मां गंगा एवं यमुना और अन्त:सलीला के पावन संगम में ब्रम्हा मुहूर्त से ही मौन ब्रत के साथ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के पूजा अर्चना कर रहे हैं।श्रद्धालुओं की भीड़ को संगम के सभी घाटों से स्नान करने के बाद हटाने के लिए जल पुलिस के जवान और पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार माइक के माध्यम से हटने की अपील कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किया गया है।इस पावन अवसर पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्दर कुमार सिंह, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, माघ मेला पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडेय सहित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार सीसीटीवी से निगरानी कर रहे हैं और पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं।