नई दिल्ली : उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि ‘राम कथा’ भारत की सभ्यतागत बुद्धिमत्ता में निहित एक जीवंत दर्शन है।राधाकृष्णन ने यह बात राजधानी स्थित ‘भारत मंडपम’ में कथावाचक मोरारी बापू द्वारा आयोजित नौ दिवसीय ‘राम कथा’ के उद्घाटन समारोह में कही। इस अवसर पर, उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। राम कथा को भारत की सभ्यतागत बुद्धिमत्ता में निहित एक जीवंत दर्शन बताते हुए उन्होंने धर्म, करुणा और सद्भाव के इसके शाश्वत संदेश पर प्रकाश डाला और पूरी दुनिया में प्रभु श्री राम के आदर्शों को फैलाने में मोरारी बापू के आजीवन प्रयासों की सराहना की।उप राष्ट्रपति ने राम कथा के माध्यम से प्रसारित होने वाले धर्म, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेशों को रेखांकित किया। उन्होंने मोरारी बापू के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से वे पूरी दुनिया में प्रभु श्री राम के आदर्शों को फैला रहे हैं। उन्होंने बापू के आजीवन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कथा समाज में एकता और शांति का संचार करती है।यह नौ दिवसीय आयोजन 25 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा और भक्तों की सुविधाओं के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal