लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में राधासखी फाउंडेशन ने एक सराहनीय पहल की। फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक सिंह एवं सीईओ डॉ. प्रीति ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (UPHC) की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज सिंह को सुंदर एवं वायु शुद्धिकरण करने वाले इनडोर पौधों का संग्रह भेंट किया।

यह पहल राधासखी फाउंडेशन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत सार्वजनिक संस्थानों, विशेषकर स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण विकसित करने पर विशेष जोर दिया जाता है। इनडोर पौधे न केवल स्वास्थ्य केंद्र की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि हवा की गुणवत्ता में सुधार कर मरीजों एवं स्टाफ दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं।
हरित भविष्य की ओर एक सशक्त कदम
इस अवसर पर निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा,
“हम समग्र कल्याण में विश्वास रखते हैं। UPHC जैसे स्वास्थ्य संस्थानों में हरियाली को बढ़ावा देकर हम उपचार के साथ-साथ सकारात्मक और सुकूनदायक वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”


प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज सिंह ने राधासखी फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इन पौधों को वेटिंग एरिया और परामर्श कक्षों में लगाया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
यह पहल इस बात की याद दिलाती है कि हरियाली केवल सजावट नहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छ भविष्य में निवेश है। राधासखी फाउंडेशन की यह कोशिश अन्य संस्थाओं और नागरिकों को भी ऐसे छोटे लेकिन प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal