लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित 18वें यूपी महोत्सव अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है। गुरुवार को महोत्सव परिसर में मकर संक्रांति पर्व का विशेष उत्साह देखने को मिला। भारी भीड़ के बीच उत्सव का माहौल पूरे शबाब पर रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोग झूलों, फूड जोन और खरीदारी का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए।

महोत्सव में लगे झूले, स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड जोन और आकर्षक स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। यही वजह है कि यूपी महोत्सव अपनी विविधताओं और मनोरंजक आयोजनों के चलते प्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय महोत्सवों में अपनी पहचान बनाए हुए है।

सांस्कृतिक मंच पर एक से बढ़कर एक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। आदित्य अवस्थी, काजल, दिव्या, अनूप यादव, अंसल वर्मा द्वारा प्रस्तुत नीले नीले अंबर पर, कजरा मोहब्बत वाला, आपका नज़राना, बिंदिया चमकेगी, अक्सर इस दुनिया में, यहाँ मैं अजनबी हूँ जैसे लोकप्रिय गीतों ने समां बांध दिया।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एन.बी. सिंह ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अरविंद सक्सेना एवं अथर्व तिवारी ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal