सूरत (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय सिनेमा के मेगास्टार्स और सुपरस्टार्स की मौजूदगी में सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुक्रवार को इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के तीसरे संस्करण का भव्य आगाज़ हुआ। भव्य उद्घाटन समारोह के बाद हाई-वोल्टेज टी10 क्रिकेट के महीने भर चलने वाले रोमांच का आग़ाज़ हुआ। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन माजी मुंबई ने श्रीनगर के वीर के खिलाफ शानदार अंदाज़ में अपनी खिताबी रक्षा के सफ़र की शुरुआत की।
कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में माजी मुंबई ने अनुशासित गेंदबाज़ी के दम पर 59 रनों के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। प्लेयर ऑफ द मैच इजाज़ अहमद (3/9) की अगुवाई में मुंबई ने श्रीनगर को 9.5 ओवर में 46 रन पर समेट दिया। श्रीनगर की ओर से हर्ष अडसुल ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, लेकिन नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने मुंबई को शानदार जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए माजी मुंबई की टीम 10 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। श्रीनगर के गेंदबाज़ों ने शुरुआती स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ का पूरा फायदा उठाया। प्रज्योत अंभिरे ने 3/11 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि धनंजय भिंताडे, मिनाद मांजरेकर और राजू मुखिया ने दो-दो विकेट झटके। मुंबई की ओर से दर्शन बांदेकर ने आठ गेंदों में जुझारू 12 रन बनाए, लेकिन स्कोर श्रीनगर की पहुंच में लगता था।
इसके बाद हालांकि मुकाबले ने नाटकीय मोड़ लिया। माजी मुंबई के गेंदबाज़ों ने सामूहिक रूप से शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीनगर की रन चेज़ को जकड़ लिया और सातवें ओवर तक स्कोर 29/6 कर दिया। इजाज़ अहमद ने 3/9 के मैच जिताऊ प्रदर्शन से बाज़ी मारी, जबकि मोहम्मद ज़ीशान और विजय पावले ने दो-दो विकेट हासिल किए। हर्ष अडसुल की 10 गेंदों में 13 रन की पारी ने थोड़ी देर तक संघर्ष दिखाया, लेकिन अंततः श्रीनगर की टीम 9.5 ओवर में 46 रन पर ढेर हो गई। इजाज़ अहमद को सर्वसम्मति से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच से पहले सारा ध्यान उद्घाटन समारोह की भव्यता पर केंद्रित रहा। जमीनी स्तर के क्रिकेट और स्टारडम के अनोखे संगम वाले इस समारोह ने खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से ज़बरदस्त तालियां बटोरीं। अमिताभ बच्चन (माजी मुंबई के सह-मालिक), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर के सह-मालिक), सूर्या (चेन्नई सिंगम्स के सह-मालिक) और राम चरण (फाल्कन राइज़र्स हैदराबाद के सह-मालिक) की मौजूदगी ने आयोजन की शान बढ़ाई।

वहीं सचिन तेंदुलकर पोर्शे 911 में सवार होकर आईएसपीएल ट्रॉफी के साथ स्टेडियम में पहुंचे, जो दर्शकों के लिए यादगार पल रहा। रोशनी, संगीत और रंगारंग प्रस्तुतियों, जिसमें लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली का नृत्य प्रदर्शन भी शामिल था ने लीग के तीसरे संस्करण की शुरुआत को यादगार बना दिया।
उद्घाटन समारोह में खेल, सिनेमा और प्रशासन जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी ने आयोजन को और भव्य बना दिया। इस अवसर पर आईएसपीएल कोर कमेटी के सदस्य आशीष शेलार, मीनल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज सामत के साथ दीपक चौहान (प्रेसिडेंट–ऑपरेशंस), चयन समिति प्रमुख प्रवीण आमरे और जतिन परांजपे भी उपस्थित रहे। इसके अलावा टीम सह-मालिक नीति अग्रवाल (माजी मुंबई), राजदीप गुप्ता (चेन्नई सिंगम्स), इज़ाज़अहमद खानुसिया (अहमदाबाद लायंस), राम चरण (फाल्कन राइज़र्स हैदराबाद), संजय डांगी (बेंगलुरु स्ट्राइकर्स), अक्ष कंबोज (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अर्पिता खान शर्मा (दिल्ली सुपरहीरोज) और रूपाली गांगुली की मौजूदगी ने खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए इसे एक यादगार शाम बना दिया।

सूरत के दर्शकों को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के बीच कुछ अनौपचारिक, गर्मजोशी भरे पलों का भी साक्षी बनने का मौका मिला, जिस पर स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। यह सितारों से सजी महफ़िल लीग की बढ़ती लोकप्रियता और जमीनी क्रिकेट व मुख्यधारा के मनोरंजन के अनोखे मेल को रेखांकित करती है।
आईएसपीएल सीजन 3 की कार्रवाई शनिवार (10 जनवरी) को डबल-हेडर के साथ जारी रहेगी। पहले मुकाबले में शाम 5:30 बजे श्रीनगर के वीर का सामना अहमदाबाद लायंस से होगा, इसके बाद रात 8:00 बजे टाइगर्स ऑफ कोलकाता और चेन्नई सिंगम्स आमने-सामने होंगे। प्रशंसक आईएसपीएल सीजन 3 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स खेल और जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं, जबकि टिकट बुकमायशो पर ऑनलाइन और लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम के गेट नंबर-1 पर ऑफलाइन उपलब्ध हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal