नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार को हुए बस हादसे में मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के निकटतम परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर जारी संदेश में कहा है कि सिरमौर जिले में बस दुर्घटना के कारण हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal