लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत और दुनिया भर में लोगों का दिल जीतने के बाद, नेटफ्लिक्स की पसंदीदा फैमिली कॉमेडी ‘सिंगल पापा’ अब सीजन 2 के साथ वापस आ रही है। इस बार कहानी में और ज़्यादा भावनाएँ होंगी, ज़्यादा हँसी होगी और गहलोत परिवार की हमें और भी मज़ेदार मस्ती देखने को मिलेगी।
कुणाल केमू की दमदार एक्टिंग से सजी ‘सिंगल पापा’ में उन्होंने गौरव गहलोत का किरदार निभाया है। यह सीरीज़ एक सिंगल पिता की ज़िंदगी को सच्चे, भावनात्मक और मनोरंजक अंदाज़ में दर्शाती है। जहाँ परिवार, बच्चों की परवरिश और रोज़मर्रा की छोटी-छोटी उलझनें देखने को मिलती हैं।

इस शो की खासियत इसकी शानदार स्टार कास्ट भी रही, जिसमें प्राजक्ता कोली, मनोज पाहवा, आयशा रज़ा, नेहा धूपिया, सुहैल नय्यर, दयानंद शेट्टी, आयशा अहमद, अंकुर राठी और ईशा तलवार शामिल हैं। इन सभी की बेहतरीन एक्टिंग ने गहलोत परिवार की दुनिया को और भी प्यारा, मज़ेदार और भावनाओं से भरा बना दिया, जिससे ‘सिंगल पापा’ हर परिवार की पसंद बन गया।
इस सीरीज़ को ईशिता मोइत्रा और नीरज उदवानी ने बनाया और प्रोड्यूस किया है। शशांक खेतान इसके एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने हितेश केवल्या और नीरज उदवानी के साथ मिलकर इसे डायरेक्ट भी किया है। यह शो जगरनॉट प्रोडक्शंस के तहत आदित्य पिट्टी और समर खान ने बनाया है। ‘सिंगल पापा’ अब नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे पसंद की जाने वाली फैमिली सीरीज़ बन चुकी है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal