लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल ने 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लखनऊ के लोगों के साथ ‘लुलु सीज़न ऑफ़ स्माइल्स’ का जश्न मनाया। यह खास फेस्टिव सेलिब्रेशन क्रिसमस के उत्सव से शुरू होकर 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत तक चला। क्रिसमस और न्यू ईयर को ग्राहकों के लिए और भी खास बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस आयोजन के दौरान लुलु मॉल पूरी तरह से उत्सव और खुशियों के माहौल में रंगा नजर आया।
इस 10 दिनों के सेलिब्रेशन में क्रिसमस परेड, इंटरनेशनल आर्टिस्ट परफॉर्मेंस, बच्चों के लिए DIY वर्कशॉप्स, फ्लेमिंगो डांस परफॉर्मेंस, लाइव रॉक बैंड और कई इंटरएक्टिव एक्टिविटीज़ शामिल रहीं। जिनका हर उम्र के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। न्यू ईयर ईव पर मॉल में खास उत्साह देखने को मिला। लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी जोशीला बना दिया। वहीं कलाकारों की शानदार इंस्ट्रूमेंटल परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो लुलु मॉल के ग्लोबल अनुभव को दर्शाता है।
जैसे ही घड़ी ने आधी रात का समय दिखाया, न्यू ईयर का स्वागत मिडनाइट केक कटिंग सेरेमनी के साथ किया गया। परिवारों, दोस्तों और आगंतुकों ने एक साथ काउंटडाउन करते हुए नए साल की शुरुआत खुशियों और साथ-साथ के जश्न के साथ की।
इस अवसर पर लुलु मॉल लखनऊ के रीजनल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, “हमें लखनऊ के लोगों के साथ लुलु सीज़न ऑफ़ स्माइल्स मनाकर बहुत खुशी हुई। हमारा उद्देश्य हमेशा अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीज़न को खास और यादगार बनाना है और यह आयोजन उसी भावना को दर्शाता है।” लुलु सीज़न ऑफ़ स्माइल्स के ज़रिए लुलु मॉल लखनऊ ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह अपने ग्राहकों के लिए यादगार और खुशी से भरे अनुभव देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal