नई दिल्ली : विकसित भारत, गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), यानी ‘जी राम जी’ योजना को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां इसके खिलाफ कांग्रेस पांच जनवरी से अभियान चलाने जा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी रणनीति बना ली है। इसी के तहत शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस अहम बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक का मकसद रणनीति तैयार करना है, जिसके तहत लोगों तक जी राम जी के लाभ को पहुंचाना है और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रण को दूर करना है।सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। माना जा रहा है कि भाजपा आने वाले दिनों में देशभर में अभियान चलाने की योजना बनाई है। इस अभियान के तहत मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार और ख़ामियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ भाजपा जी राम जी लाने के फायदे गिनवाएगी। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता भी हिस्सा लेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal