नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली भी होती रही। इसके बावजूद इन दोनों सूचकांकों की चाल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.38 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।शुरुआती पहले घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, जियो फाइनेंशियल और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 1.58 प्रतिशत से लेकर 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर 3.50 प्रतिशत से लेकर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,369 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,458 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 911 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।बीएसई का सेंसेक्स आज 70.76 अंक की मामूली मजबूती के साथ 85,259.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद मुनाफा वसूली के चक्कर में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा लिवाली का जोर बना दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 319.75 अंक की बढ़त के साथ 85,508.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 8.55 अंक की सांकेतिक तेजी के साथ 26,155.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही तेजड़ियों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली के मामूली झटके भी लगते रहे। इसके बावजूद इस सूचकांक की रफ्तार लगातार बनी रही। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 94.70 अंक की मजबूती के साथ 26,241.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 32 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 85,188.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 16.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,146.55 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal