Thursday , January 1 2026

मास्टरशेफ इंडिया में पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, नए सीजन को कहा ‘नए इंडिया का रंग’

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हाल ही में, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मास्टरशेफ इंडिया के सेट पर पहुंचकर अपनी चमक और गर्मजोशी से आगामी सीजन में चार चांद लगा दिए। हल्के गुलाबी रंग के लिबास और सादगी भरे अंदाज में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मास्टरशेफ किचन की जीवंत ऊर्जा के बीच उनकी मौजूदगी सेट के उत्सवपूर्ण माहौल में पूरी तरह से घुल-मिल गई।

तस्वीरें खिंचवाते समय शिल्पा की खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने अपनी मुस्कुराहट के साथ उत्साह साझा करते हुए कहा, “बहुत एक्साइटेड!” नए सीजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “इस बार मास्टरशेफ इंडिया में दिखेगा नए इंडिया का रंग और ढंग। आ रही हैं जोड़ियां, और हर प्लेट में होगा इंडिया।” उनके शब्दों ने इस सीजन के सार—एकता, महत्वाकांक्षा और पहचान के शक्तिशाली राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर एक साथ आने की बात को बखूबी बयां किया।

मास्टरशेफ इंडिया का यह आगामी सीजन एक अनोखे ‘जोड़ी फॉर्मेट’ के साथ आ रहा है, जहाँ प्रतियोगी माँ-बेटी, भाई-बहन जैसी जोड़ियों में मुकाबला करेंगे। ‘देश अब फ्रंट फुट पे चल रहा है’ की भावना से प्रेरित यह सीजन साझेदारी, प्रगति और गौरव का जश्न मनाता है। जज रणवीर ब्रार, कुणाल कपूर और विकास खन्ना इस डायनामिक नए अध्याय में प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करने के लिए वापस लौट रहे हैं।

उत्साह को और बढ़ाते हुए, रणवीर ब्रार ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपनी उपस्थिति के दौरान सीजन के बारे में अपडेट साझा करते हुए कहा, “मास्टरशेफ इंडिया पहली बार ‘जोड़ी’ के रूप में आ रहा है। इस बार एक नहीं, बल्कि दो मास्टरशेफ होंगे।”