Wednesday , December 24 2025

रोहित–कोहली की धमाकेदार वापसी, विजय हजारे ट्रॉफी में पहले दिन ही जड़े शतक

नई दिल्ली : विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 के पहले दिन जहां शुरुआती सत्र में रिकॉर्डतोड़ पारियां देखने को मिलीं, वहीं दिन के दूसरे सत्र में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारियों से सारी सुर्खियां बटोर लीं। लंबे अंतराल के बाद देश की इस प्रमुख एकदिवसीय घरेलू प्रतियोगिता में लौटे दोनों दिग्गजों ने शानदार शतक जड़ते हुए अपनी क्लास एक बार फिर साबित की।मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ महज 62 गेंदों में शतक ठोक दिया। यह सात साल बाद उनका विजय हज़ारे ट्रॉफी में पहला मुकाबला था और उन्होंने इसे यादगार बना दिया। जयपुर में खेले गए इस मैच में सिक्किम की ओर से दिए गए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी। यह शतक लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका 37वां शतक रहा, जबकि भारत के लिए वह पहले ही 33 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। इस पारी के साथ रोहित 50 ओवर प्रारूप में 14 हजार रनों के करीब पहुंच गए।उधर, विराट कोहली ने भी विजय हज़ारे ट्रॉफी में 15 साल बाद वापसी करते हुए अपनी खास शैली में शतक जड़ा। आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 83 गेंदों में सधी हुई और आकर्षक शतकीय पारी खेली। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका 58वां शतक रहा और हालिया फॉर्म का प्रमाण भी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद पिछले चार पारियों में यह उनका तीसरा शतक है।अपनी पारी की पहली ही रन के साथ कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के नौवें खिलाड़ी बने। खास बात यह है कि इनमें से 14 हजार से ज्यादा रन उन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद भारत के लिए बनाए हैं। इस उपलब्धि के साथ कोहली, महान सचिन तेंदुलकर के बाद लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।कोहली अब सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों की विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी के पहले ही दिन रोहित और कोहली की इन शानदार पारियों ने यह साफ कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में उनकी वापसी भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खबर है।