लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जियोहॉटस्टार ने अगले पांच वर्षों में क्षेत्र की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, सांसद और पद्म भूषण कमल हासन, तमिल विकास, सूचना एवं प्रचार मंत्री एम.पी. सामीनाथन तथा दक्षिण भारत की फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। यह आयोजन न केवल अपने पैमाने, बल्कि सांस्कृतिक महत्व के लिए भी उल्लेखनीय रहा।
जियोस्टार के एसवीओडी प्रमुख एवं मुख्य विपणन अधिकारी सुशांत श्रीराम तथा जियोस्टार के क्लस्टर हेड, एंटरटेनमेंट (साउथ) कृष्णन कुट्टी की मौजूदगी ने भारत में कंटेंट के विकास व विस्तार में जियोहॉटस्टार की अग्रणी भूमिका को रेखांकित किया और दक्षिण भारतीय कहानियों को वैश्विक स्तर पर ले जाने के मंच के संकल्प को दोहराया। जियोहॉटस्टार ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर करने की भी घोषणा की, जो राज्य की रचनात्मक और प्रोडक्शन इकोसिस्टम को गति देने की साझा दृष्टि को दर्शाता है। इस साझेदारी के तहत जियोहॉटस्टार तमिलनाडु की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा—क्षेत्रीय प्राथमिकता वाले फॉर्मेट्स, नई पीढ़ी की कहानियां और कहानीकारों को प्रोत्साहित कर, उनके कार्यों को भौगोलिक सीमाओं से परे ले जाएगा। इस प्रयास को और आगे बढ़ाते हुए, जियोहॉटस्टार रचनाकारों के लिए लेखन लैब, मेंटरशिप प्रोग्राम और कौशल विकास कार्यशालाओं जैसी पहलें भी शुरू करेगा, जिनका उद्देश्य अगली पीढ़ी के फिल्मकारों, लेखकों, संपादकों और डिजिटल कहानीकारों को तैयार करना है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal