नेटफ्लिक्स के सिंगल पापा में मिलिए मैनी से
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेटफ्लिक्स के सिंगल पापा का ट्रेलर आने के बाद शहर में इसकी चर्चाएं गरम हैं। अब तक की सबसे बड़ी वाईल्ड कार्ड एंट्री है, इसमें मैनी (मेल नैनी) का प्रवेश, जो है हमारा जाना-पहचाना, परबत सिंह या दया। 12 दिसंबर को रिलीज़ हो रहे सिंगल पापा में दया गौरव गहलोत (कुणाल खेमू) के गोद लिए हुए बेटे, अमूल के मेल नैनी के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। दया का शॉर्ट, जिसमें वो कहते हैं, ‘‘हम पेलने का नहीं, पालने का कार्य करते हैं’’ ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है।
उनके बाजुओं में वो दम है कि वो एक हाथ से गुडों के पूरे गैंग हो हरा सकते हैं, लेकिन इस बार वो अपनी ताकत का इस्तेमाल बेबी अमूल को अपने दुश्मन, यानी बदहजमी से निपटने में मदद करने के लिए करना चाहते हैं। आपने कई नैनी देखी होंगी, पर इस बार आप देखेंगे एक मैनी, जिसकी जरूरत का आपको एहसास भी नहीं था।
दया उर्फ परबत सिंह ने कहा, ‘‘मैंने जो भी काम अभी तक किए हैं, यह किरदार उनसे बहुत अलग है। यह किरदार निभाकर बहुत खास महसूस हो रहा है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा स्नेह और प्यार है। वो इस विचार से सहमत हैं कि समाज में लोगों की भूमिकाओं को लेकर लिंगभेद नहीं होना चाहिए। महिलाएं केयर टेकर भी हो सकती हैं और सीईओ भी। पुरुष अपराधों की गुत्थियाँ सुलझा सकते हैं और बच्चों के नैनी भी हो सकते हैं। परबत को इस बात की परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं। उसे अपना काम करना आता है, जिसे वह बाकी सबसे अच्छा करता है और इस पर उसे गर्व है।’’
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal