Thursday , November 27 2025

उत्तर प्रदेश विधानसभा के खिलाड़ी गोवा में करेंगे दमखम का प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित कर दी गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 08 से 15 दिसंबर 2025 तक गोवा के कैम्पाल फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।

टीम में विधानसभा सचिवालय, उत्तर प्रदेश के तीन खिलाड़ियों का चयन होना राज्य के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। चयनित खिलाड़ियों में श्रीकांत कानौजिया, संजय कुमार तथा प्रवीण मिश्र शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल के दौरान बेहतरीन कौशल, अनुशासन और फिटनेस का प्रदर्शन करते हुए टीम में स्थान प्राप्त किया। 

प्रस्थान से पूर्व खिलाड़ियों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिष्टाचार भेंट की। सतीश महाना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

विधानसभा सचिवालय परिवार एवं सहकर्मियों ने भी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विधानसभा सचिवालय के लिए गौरव की बात है और खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।